Posts

Showing posts from March, 2017

चल फिर मिलते है

Image
चल फिर मिलते है आज उस बाग़ में जैसे पहले मिलते थे मेज़ों पर लगी धूल को साफ़ करके खो जाते हैं || दमकती घास के गुच्छे पे टिकी तेरी आँखें | तुझे अपलक निहारती मेरी पलके .| मुह ही मुह में हो जाने वाली वो धीमी बाते जैसे मेरे लिए ही बनी हो | तेरे चश्मे को ठीक करके मेरे हाथों में बना वो इंद्रदानुष | मेरे हाथों को छूने से तेरी हथेलियों में बना वो पसीने का पेड़ | न कहीं जाने की जल्दी , न कुछ पाने की वहशियत , खो देने का तो ज़ेहन भी नहीं | मेरी किताब और तेरा पर्स पड़ा रह जाये वहीँ मेज़ पर | दरमियान कोई खलल न हो | शरबती शाम हो नारंगी सूरज हो , रात की सांवली सी किनार हो | चल फिर मिलते है आज उस बाग़ में जैसे पहले मिलते थे , मेज़ों पर लगी धूल को साफ़ करके खो जाते हैं ||